नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनियों की बेवसाइट के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल और के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.34 हो गई है. वहीं डीजल 77.52 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 93.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. तो डीजल के दाम 37 पैसे बढ़ने के बाद 84.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं चेन्नई में पेट्रोल 89.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हैदराबाद में पेट्रोल 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.52 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 88.63 रुपए और डीजल 81.06 रुपए प्रति लीटर है.इससे पहले सोमवार को (8 फरवरी) देश में ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था