‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत जल्द मिलेगा किसानों को पैसा

pmk e1620642790769

नई दिल्ली : देश के किसान काफी समय से एक सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे , की क्या कोरोना काल में किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त आएगी या नहीं ? लेकिन अब किसानों के इस सवाल का जवाब मिल गया है और जवाब है ‘हां’ । प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के एकाउंट में पैसा डालने के लिए राज्य सरकारों ने रिक्वेस्ट डाल दी है। मतलब ये है कि अब जल्दी है किसानों के खाते में इस योजना के पैसे आ जायेंगे। अप्रैल महीने में ही आठवीं किस्त जारी करने का समय हो चुका है और अब राज्य सरकारों ने पैसे ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट भी दाल दी है।

इसके लिए करना यह होगा कि किसानों को अपना स्टेटस चेक करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा ,इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करके अपने पैसे का स्टेटस चेक कर सकते है , इसमें किसान अपने एकाउंट से जुडी सारी जानकारी जैसे कि पैसा खाते में आया है या नहीं और आया है तो कितना आया है अपने आधार नंबर की सहायता से चेक कर सकते है। अगर स्टेटस में रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर दिखाई दे रहा तो इसका मतलब है कि आपने जो जानकारी प्रविष्ट की है उसकी जांच हो चुकी है और जल्द ही आपके एकाउंट में योजना का पैसा आजायेगा।

ALSO READ -  उच्च न्यायालय: धारा 506 IPC संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध है अतः कम्प्लेंट केस नहीं चलाया जा सकता-
Translate »