प्रधानमंत्री ने इस्वातिनी साम्राज्य के प्रधानमंत्री अंब्रोस मांडवुलो डलामिनी के निधन पर शोक जताया-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस्वातिनी साम्राज्य के प्रधानमंत्री अंब्रोस मांडवुलो डलामिनी के निधन पर गहरा शोक जताया है।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री अंब्रोस मांडवुलो डलामिनी के दुखद निधन पर इस्वातिनी साम्राज्य के लोगों और सरकार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हमारी प्रार्थनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं।”

My deepest condolences to the Government and people of the Kingdom of Eswatini for the tragic demise of Prime Minister Ambrose Mandvulo Dlamini. Our prayers and thoughts are with the bereaved family.— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2020

ALSO READ -  अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- 22 जनवरी को गैर-उपस्थिति के लिए कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए: नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने न्यायिक अधिकारियों से किया अनुरोध
Translate »
Scroll to Top