प्लेइंग XI में बदलाव से टीम में आई ताजगी : विराट कोहली 

Virat Kohli 710x400xt e1607076880335
download 12

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आई, जो बचे हुए दौरे के लिए मनोबल बढ़ाएगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका. भारत ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 13 रनों से जीत हासिल की.

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जो शुक्रवार से शुरू होंगे. इसके बाद 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले और दूसरे हाफ में दबाव में थे. शुभमन (गिल) और अन्य के आने से थोड़ी ताजगी आई. टीम को इस तरह के मनोबल की जरूरत थी.’

ALSO READ -  शांतनु मुलुक की गिरफ्तारी पर आगामी 8 मार्च तक लगी रोक
Translate »