फिर धूं धूं कर जल उठी शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी, कोई हताहत नही

fire breaks out shatabdi express 1616208421 e1616215821176

गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई. हालांकि, बताया यह जा रहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस में यह आग पार्सल कोच में लगी. ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दमकल विभाग के कर्मचारी और रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. हालांकि, इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल वैन में ही आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग और रेलवे के कर्मचारियों ने इस पर तुरंत काबू पा लिया. हालांकि, खुशकिस्मती यह है कि ट्रेन में लगी यह आग पार्सल कोच के अलावा ट्रेन की दूसरी बोगियों तक नहीं पहुंच पाई, जिस कारण किसी सवारी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की जानकारी उन्हें सुबह 7 बजे दी गयी , जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ आग पर काबू पा लिया. आग लगने वाली कोच को गाज़ियाबाद स्टेशन पर ही अलग कर दिया गया और ट्रेन को अन्य दूसरी सवारी बोगियों के साथ उसके गंतव्य पर जाने के लिए आगे की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लग गयी थी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया गया था , जिसकी वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग गई.

ALSO READ -  NIA के कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, Karnataka
Translate »