फिर फिसली सीएम तीरथ की ज़ुबान, रामनगर में दिया विवादित बयान

Estimated read time 1 min read

नैनीताल : उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत को अभी पद संभाले ज़्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अभी से अजीबोग़रीब बयानों को लेकर लोगों में चर्चा बन गए हैं। हाल ही में सीएम तीरथ ने एक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों की फटी जीन्स को लेकर बयान दिया था। उसका लोगों द्वारा अभी ट्रोल करना बंद हुआ भी नहीं था की फिरसे आज मुख्यमंत्री ने फिरसे विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने रामनगर के एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर चर्चा के साथ अपने संबोधन के दौरान कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने इस बीमारी से बेहतर तरीके से निपटा। इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि, अमेरिका ने हम 200 से ज्यादा सालों तक राज किया और इस समय वह संघर्ष कर रहा है। जबकि भारत अमेरिका नहीं बल्कि ब्रिटिश का गुलाम रहा। 

रविवार को रामनगर पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक और ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि ‘लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ? उन्होंने कहा की  ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का। ‘

ALSO READ -  अमेरिका के टाइम्स स्कवायर पर 3000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया-

You May Also Like