1556776969 firoznadiadwalafeatured

‘फिर हेरा फेरी’ प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwalaके घर NCB की रेड, ड्रग्स के अलावा घर से बरामद हुईं ये चीजें

जांच एजेंसी एनसीबी ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर रेड की है। इसमें एजेंसी को DRUGS बरामद होने की खबरें हैं।


बॉलीवुड में फैले ड्रग्स सिंडिकेट की जांच की आंच अब नामी प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला तक पहुंच गई है। रविवार को जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में कई जगह छापा मारा। इनमें से एक रेड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर भी डाली गई। खबरें हैं कि इस दौरान प्रोड्यूसर के घर से ड्रग्स भी मिली है।

इसके साथ ही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो एजेंसी ने फिरोज को समन जारी कर दिया है और आज उनकी पत्नी से पूछताछ की जाएगी। रविवार को जब एजेंसी ने फिरोज के घर रेड डाली तो वहां पर एजेंसी को कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली। हालांकि इस दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेड के दौरान एजेंसी को फिरोज के घर से 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन मिले हैं।

फिरोज नाडियाडवाला ने ‘फिर हेरा फेरी’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘कारतूस’, ‘आन’, ‘आरक्षण’ और ‘वतन के रखवाले’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इन दिनों एजेंसी लगातार मुंबई में कई ठिकानों पर रेड कर रही है। इससे पहले एजेंसी ने दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर पर भी छापा मारा था और इस छापे के दौरान करिश्मा के घर से हैश बरामद की थी। इसके बाद एजेंसी ने पूछताछ के लिए करिश्मा को समन जारी किया और 6 घंटे कड़े सवाल पूछे।

ALSO READ -  महाराष्ट्र में बेकाबू हो रहे कोरोना पर लॉकडाउन की लगेगी लगाम
Translate »
Scroll to Top