फोर्ड ने भारत में इकोस्पोर्ट का नया ‘एसई’ वर्ज़न किया लांच

eco e1615465442658

नईदिल्ली : फोर्ड ने भारत में अपनी इकोस्पोर्ट का नया एसई वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है. फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई के पेट्रोल इंजन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गई है, जबकि डीजल इंजन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये हैभारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई वेरिएंट का मुकाबला टाटा नेक्सन , ह्युंडई वेन्यू , किआ सेल्टॉस और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है.फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई में कंपनी ने कई बदलाव किये हैं, लेकिन एक बड़ा बदलाव यह है कि इस कार के पीछे रियर-माउंटेड स्पेयर व्हील को हटा दिया गया है. डिजाइन की बात करें, तो इसमें स्मोक्ड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, सिल्वर रूफ रेल, एलईडी डीआरएल और 16 इंच के सिल्वर एलाॅय व्हील्स लगाये गए हैं.

कार के इंटीरियर को कंपनी ने अब डुअल टोन दिया है.फोर्ड ने अपनी इकोस्पोर्ट के नये एसई वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सपोर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, रेन सेंसिंग वाइपर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैडल शिफ्टर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिये हैं.फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई के इंजन की बात करें, तो इसे 1.5-लीटर के 3-सिलिंडर टीआईवीसीटी पेट्रोल और 1.5-लीटर के टीडीसीआई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है. जहां इसका पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की पॉवर और 149 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

ALSO READ -  #covid19 के कारण स्वर्ण पदक से चुके भारतीय मुक्केबाज, रजक पदक से करना पड़ा सन्तोष-
Translate »