बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं,बोले- फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को सलाम

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली: कोरोना काल से सभी जगह लोग परेशान हैं जिसमें आज का दिन शुभ है आज देश भर में वैशाख पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि आज का पर्व गौतम बुध के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। आज इस पावन दिन पर पर देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दीं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई।

सारे देश इस खतरनाक बीमारी  से जंग की तरह लड़ रहे हैं। आज  पीएम मोदी ने जहाँ एक तरफ बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी वहीँ दूसरी तरफ कोरोना काल पर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि “मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं । वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वर्चुल संबोधन में पीएम ने कहा कि लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए टीका निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है, यह अहम हथियार है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पूर्णिमा के मौके पर देश के नागरिकों को हिम्मत बनाये रखने और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का अभी भी सख्ती से पालन करने को भी कहा। 

देश के पीएम के आलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। नड्डा ने आज ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि “भगवान बुद्ध ने अपने तप, ज्ञान तथा दर्शन से संपूर्ण विश्व को अहिंसा एवं मानवता का संदेश दिया। इस संकट की घड़ी मे  मानव कल्याण के उनके महान विचार हमें लगातार जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगें।

You May Also Like