बंगाल और ओडीशा में तबाही के बाद,आज झारखंड-बिहार में ख़तरा 

Estimated read time 1 min read

अभी हाल ही में जहाँ ताउते तूफ़ान ने गुजरात में तबाही मचाई वहीँ उसके ठीक बाद चक्रवात यास के लिए मौसम विभागों द्वारा लगातार अलर्ट जारी किये जा रहे थे। जिसनें अपना प्रकोप बीते दिन बंगाल और ओडीशा में जमकर दिखाया। अब बंगाल और ओडीशा में तबाही का मंज़र बनाकर ये खतरनाक तूफ़ान आगे की और बढ़ चूका है। बंगाल और ओडिशा में तूफान की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आपको बतादें कि इस तूफ़ान में अभी तक 4  की खबर है जिनका घर टूटने से मौत हुई है।

मीडिया ख़बरों की मानें तो बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, शंकरपुर, मंदारमनी दक्षिण 24 परगना जिले के बाद बकखाली, संदेशखाली, सागर, फ्रेजरगंज, सुंदरबन आदि जगहों से लेकर पूरे बंगाल में 3 लाख लोगों के घर इस तूफान से उजड़ गए हैं। 134 बांध टूट गए हैं, जिनका पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो चूका है। यहां बुधवार को 130-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 और 29 मई को हेलिकॉप्टर से तूफान में छतिग्रस्त हुए इलाकों का दौरा करने पहुँचेंगीं।बिहार-बंगाल में तबाही के बाद आज शाम 5.30 बजे तक बिहार के पटना पहुंचेगा यास। पटना में 160 और दूसरे इलाकों में 255 मिमी बारिश के आसार हैं।


रांची -झारखण्ड -आज इस तूफ़ान के असर में रांची और झारखण्ड राज्य में कई जगह लगातार  है। हालाँकि अब इन क्षेत्रों में ये तूफ़ान हल्का पढ़कर उत्तरी इलाकों की तरफ रुख कर  चूका है। जमशेदपुर और धनबाद में तेज हवाएं चलने से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है। 

ALSO READ -  डि‍प्‍टी इलेक्‍शन कमि‍श्‍नर सुदीप जैन ने ममता से कहा 'आयोग पर आरोप न लगाए मुख्यमंत्री'

बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर होते हुए अन्य भागों में असर दिखाएगा।


जलपाईगुड़ी-चक्रवात यास ने बीते दिन बुधवार को भारत के पूर्वी तटों पर दस्तक दी। बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोपहर के वक्त पहुंचा और इसी दौरान 3.8 तीव्रता का भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया। 

You May Also Like