ND:पांचों राज्यों में चुनाव ने राजनैतिक पार्टियों और नेताओं में घमासान मचा है। जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियों की सरगर्मियां तेज़ हैं। आज पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया वहीँ असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली करके चुनावी जनसभा को सम्बोधित भी किया। दुसरी तरफ वहीं केरल के मुख्यमंत्री भी पीछे नहीं हटे उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में वाम की सरकार बने, इस पर ही जोर देना चाहिए। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है।
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में कहा कि “कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमलको बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो, बे-रोकटोक घुसपैठ होगी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो। इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम – लोवर असम के बीच झगड़ा कराया। लेकिन भाजपा की नीति है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास। सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे की कमियां गिनकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकनें में कहीं पीछे नहीं दिख रहीं हैं।
Leave a Reply