बंगाल में चुनावी हिँसा, भाजपा सांसद के घर के पास बम धमाका,तीन लोग घायल 

बंगाल में चुनावी हिँसा, भाजपा सांसद के घर के पास बम धमाका,तीन लोग घायल 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले हिंसा फैलनी शुरू हो गई है। राज्य की राजनीति हिंसक रूप लेती नज़र आ रही है। जिसके चलते कार्यक्रम या रैली में भी लड़ाई झगड़ों की लगातार खबरें मिल रहीं है। जिसमें कभी किसी पार्टी का कार्यकर्ता चोटिल होता है तो कभी कोई नेता। बीते कल यानी की की दिन  बुधवार को हिंसक घटना सामने आई है। उत्तरी 24 परगना के जगदल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से पास क्रूड बम से हमला किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि,एक बच्चे समेत तीन लोग घायल भी हो गए हैं।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

आपको बतादें की बंगाल में अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा के सांसद हैं और यह घटना उनके घर के नजदीक 18 नंबर गली में हुई है। सांसद के अनुसार बम हमले करीब 15 स्थानों पर किए गए हैं और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। वहीं, भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि इस आपराधिक घटना की शिकायत वो चुनाव आयोग में लेकर जायेंगें। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे सीधे तृणमूल को घेरा है। और कहा है कि, टीएमसी हिंसा की राजनीति का पर्याय है। आचार संहिता के लागू होने के बाद भी गुंडे वहां बमबारी और गोलियां बरसा रहे हैं। चुनाव आयोग को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए, अन्यथा हमें संदेह है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो पाएगा।

ALSO READ -  भारत-चीन विवाद: 16 घंटे लंबी बातचीत, डेपसांग, गोगरा, हॉट स्प्रिंग से सेनाएं हटाने पर चर्चा
Translate »
Scroll to Top