बंगाल में भाजपा 14 मार्च को करेगी अपना घोषणा पत्र दाखिल,”सोनार बांग्ला विजन डॉक्यूमेंट” दिया है नाम 

download 2021 03 10T142758.224

कोलकाता । वेस्ट बंगाल में अपनी सरकार बनाने की कयास में लगी भाजपा पार्टी आगामी 14 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी करेगी। जिस वक्त भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र को “सोनार बांग्ला विजन डॉक्यूमेंट” नाम दिया गया है। मंगलवार को यह जानकारी प्रदेश भाजपा ने दी है।पार्टी की ओर से बताया गया है कि कुछ दिनों पहले राज्यभर के लोगों से सोनार बांग्ला की रूपरेखा के बारे में सलाह के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई थी।

download 2021 03 10T142808.899

इसके लिए लाखों लोगों की सलाह ली गई है। भाजपा की बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को बताया कि 14 मार्च को सोनार बांग्ला का विजन डॉक्यूमेंट जेपी नड्डा जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक और हर एक पहलू से विकास की रूपरेखा पेश की जाएगी। सभी पार्टी के सदस्य इस घोषणा पत्र के लिए ततपर हैं। 

ALSO READ -  केंद्र सरकार के खिलाफ ममता का नए अंदाज़ में प्रदर्शन, ई स्कूटी पर गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर पहुँचीं सचिवालय 
Translate »