बंदी शबनम ने फांसी के दिन पास आते ही सबसे बात चीत करना किया बंद 

Estimated read time 1 min read

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में अपने ही परिवार के सात लोगों को प्रेमी संग क़त्ल करने के मामलें में जेल में बंद शबनम को फांसी दनी का फैसला हुआ है।  जिसके बाद जेल में शबनम से मिलने उसका बेटा भी जेल पंहुचा और अपनी माँ से मिला। आपको बतादें की शबनम ने माता-पिता समेत परिवार के सात लोगों की हत्या की।  इस खलनायिका शबनम को मथुरा जेल में फांसी दी जाएगी।अभी तक इस संबंध में जेल प्रशासन को अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बक्सर जेल से रस्सी का एस्टीमेट मांगा गया है। वहीं,शबनम को मथुरा जेल में फांसी दिए जाने का पता चल चुका है। शबनम अब किसी के साथ बातचीत नहीं कर रही है। शबनम ने महिला बंदियों और जेल कर्मचारियों से बातचीत करना बंद कर दिया है। वह जेल में अक्सर छुप-छुपकर रोती रहती है। खाने-पीने में भी अब उसका मन नहीं लगता है। आपको बता दें कि शबनम का डेथ वारंट मंगलवार को जारी नहीं हो सका है। राज्यपाल को पुन: विचारण दया याचिका भेजे जाने के कारण डेथ वारंट जारी होने की प्रक्रिया रुक गई है।

ALSO READ -  पुलिस बन कर चोरी करने वाले चार शातिर चोर, चढ़े पुलिस के हत्थे-

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours