आईएमए Vs रामदेव :  ”बाबा रामदेव एक अच्छे योग गुरु जरूर हैं पर योगी नहीं हैं :भाजपा अध्यक्ष 

आईएमए Vs रामदेव :  ”बाबा रामदेव एक अच्छे योग गुरु जरूर हैं पर योगी नहीं हैं :भाजपा अध्यक्ष 

पटना : जानी मानी संस्था आईएमए और बाबा रामदेव के बीच चल रही लड़ाई के बीच बिहार राज्य से भाजपा अध्यक्ष  डॉक्टर संजय जायसवाल ने चुप्पी तोड़ी है और कह डाला कि बाबा रामदेव को ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला’’ है। संजय जायसवाल ने हाल ही बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर अजीब टिप्पड़ी करने के बाद आईएमए और बाबा के बीच हुए घमासान पर  बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से एक एक पोस्ट किया। जिस पोस्ट में संजय जायसवाल ने लिखा कि “विगत कुछ दिनों से एक अजीब प्रतियोगिता देख रहा हूं। हर बेतुकी बात का जवाब देना आवश्यक नहीं होता है। ज्यादा बोल कर आप किसी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने लगते हैं।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

अभी आईएमए भी ऐसा ही कर रहा है। भाजपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके बल्कि ये भी लिख डाला कि मैं मंटा हूँ ‘बाबा रामदेव एक अच्छे योग गुरु जरूर हैं पर योगी नहीं हैं। योग के प्रति उनके ज्ञान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन योगी उसको कहते हैं जो अपने मस्तिष्क समेत सभी इंद्रियों पर काबू पा ले। योग हमारे दैनिक जीवन का विशेष स्थान है लेकिन योग चिकित्सा पद्धति कभी नहीं थी न अभी है। ।हमारे इलाज में आज भी शल्य क्रिया ही चलती थी, कोई योग गुरु नहीं चलते थे।”उन्होंने सीधे सीधे तंज में आईएमए से अपील की है कि मैं अपने आईएमए के सभी मित्रों से अपील करता हूं कि कृपया हम निरर्थक बातों में प्रतियोगिता कर अपने वर्षों की साधना को बर्बाद नहीं करें। ज्यादा बोल कर आप किसी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो न दें।

ALSO READ -  यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, शाम पांच बजे पीएम मोदी की संसदीय दल की बैठक
Translate »
Scroll to Top