मुंबई: मुंबई में आये ताउते तूफ़ान में अरब सागर में डूबे बार्ज P305 को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बतादें कि मुंबई पुलिस ने जहाज को छोड़कर भागने के ममलें में शिप के कप्तान राकेश बल्लव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामलें की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में कप्तान बल्लव का बयान लेना जरूरी है। इस एएफआइआर में शिकायत है कि कप्तान बल्लव पर घटना के वक्त लोगों की जान जोखिम में डालकर वहां से खुद को सुरक्षित करके भाग गए थे।
कैप्टन राकेश बल्लव पर बार्ज के चीफ इंजीनियर रहमान शेख ने लापरवाही का आरोप लगाया था, शेख ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टन की लापरवाही के चलते सैकड़ों लोगों की जान मुश्किल में आ गई थी। इसमें 49 लोगों की मौत भी हो गई। चीफ इंजीनियर के आरोप पर मुंबई के येलो गेट थाना ने राकेश बल्लव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस जहाज के डूबने से करीब 49 लोगों की मौत हुई है 17 मई को अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताउते के वक्त बार्ज P305 डूब गया. डूबे जहाज में कई अन्य लोगों की तलाश और कप्तान को खोजने में पुलिस लगी हुई है।