बाहुबली मुख्तार अंसारी पर यूपी आते ही गिरी गाज, 21 साल पुराने मामले में कोर्ट में तलब 

Estimated read time 1 min read

बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस रोपड़ जेल से लेकर बांदा के लिए रवाना हुई थी और 900 किलोमीटर का लम्बा सफर आय करके आज 4:30 सुबह बांदा जेल पहुँच चूका है। अभी मुख्तार यूपी में आया ही है कि उसकी मुश्किलें बढ़ना शुरू हो चूँकि हैं। जिसके चलते एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने 21 साल पुराने एक मामले में मुख्तार अंसारी को तलब किया है। इस मामले में 12 अप्रैल की तारीख तय करते हुए मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बुलाया गया है। एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने पहले भी तलब होने का आदेश दिया था, लेकिन मुख्तार अंसारी पेश नहीं हुआ था। 

 21 साल पहले मुख्तार अंसारी व उसके गुर्गे आलम, यूसुफ चिश्ती, लालजी यादव और कल्लू पंडित पर लखनऊ जेल के कारापाल और उप कारापाल से गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देने, पथराव कर हमला करने का आरोप है। आपको  बतादें की एमएलए विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने आरोप तैयार कर लिए हैं। गौरतलब है कि चिश्ती और आलम पहले से ही जेल में हैं, जबकि पंडित और यादव जमानत पर बाहर हैं।

ALSO READ -  1984 सिख विरोधी दंगा मामला : उच्चतम न्यायालय ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज की

You May Also Like