बिहार के गोपालगंज में साईकिल से जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा 

बिहार के गोपालगंज में साईकिल से जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा 

गोपालगंज इलाके से बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर आई है। एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया जिसके बाद मौके पर ही छात्र ने दम तोड़  दिया है।  स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर ट्रक को पकड़ा हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. काफी लम्बे समय तक एनएच-27 पर लंबा जाम लगा रहा. मामले की सूचना पर पहुंची लोगों को समझाने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया जा सका और आवागमन बहाल कराया गया.

जानकारी हो कि मृतका नगर थाने से पसरमा की रहने वाली है और यह हादसा नगर थाना के बंजारी मोड़ के पास ही हुआ. इधर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

ALSO READ -  प्रदेश में मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की उम्मीद,अरविंद शर्मा संभाल सकते है अहम पद 
Translate »
Scroll to Top