बिहार : बुधवार की रात सूचना मिली की भागलपुर के नाथनगर स्टेशन पर बम मिला है , जिसे देर रात बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है . बम मिलने की सूचना मिलते ही दोनों दिशाओं से आ रही चार ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया. नाथनगर स्टेशन से कुछ दूर पहले ही अंधेरे में सिग्नल के पास जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और उसी ट्रैक पर दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी को रोक दिया गया.
सूचना मिलने पर मौके पर एसएसपी निताशा गुरिया, सिटी एएसपी पूरण झा पुलिस बल व एसएसबी की टीम के साथ पहुंचे. दूसरी ओर रेल पुलिस व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. नाथनगर के प्लेटफॉर्म नंबर-2 की पटरी पर रखे बम में रस्सी और तार बंधा हुआ था. इसी बीच वहां खोजी कुत्ता भी लाया गया. काफी देर तक जांच-पड़ताल के बाद एसएसबी के जवानों ने बम की जांच करने की बात कही. जब बम नहीं फटा, तो उसे हाथ में उठा लिया और नकली करार दिया. बम मिलने की घटना के बीच वहां रेल एसपी आमिर जावेद पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रेलवे के कंट्रोल रूम को सबकुछ ठीक होने से संबंधित पत्र देकर रेल परिचालन शुरू करने को कहा. इसके बाद रात बम की वजह से जगह-जगह रुकी ट्रेनों को फिर से रवाना किया गया. जानकारी के बाद देर रात वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने बम की जांच और उसे असली बम बताया और उसे मैदान में डिफ्यूज किया.