बिहार के बक्सर में गंगा में एक साथ देखे गए 30-40 शव,इलाके में हड़कंप

Estimated read time 1 min read

बक्सर : बिहार के बक्सर और उससे सटे यूपी के बारा घाट में गंगा नदी के किनारे 30-40 लावारिस पड़े शव दिखाई दिए , जिसके बाद सारे इलाके और प्रशासन में हड़कंप मच गया। घाट किनारे काम कर रहे कुछ लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी दी ,उसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और इतने शव एक साथ देखकर सबके होश फाख्ता हो गए। उसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है,

बक्सर के एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि 15-16 शवों को गंगा किनारे देखा गया है , हमने अभी इन शवों के संस्कार के निर्देश दिए हैं। मामलें को बढ़ता देख बक्सर के डीएम अमन समीर ने शाम में प्रेस वार्ता की, और उन्होंने बताया कि ये सभी लाशें उत्तर प्रदेश की तरफ से बहकर यहां तक पहुंची हैं. डीएम ने कहा कि चौसा के महादेवा घाट के किनारे 30 शव मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को गंगा नदी में 30 शव तैरते मिलें , चौसा के महादेवा घाट से रानी घाट तक गंगा नदी मे इन शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं, इससे सटे यूपी के बारा घाट पर भी 16 शव गंगा में दिखाई दिए।

ALSO READ -  योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामजन्मभूमि का किया दौरा-

You May Also Like