बीते 24 घंटे में डेढ़ लाख मामलें आये सामने,3112 कोरोना से हुई मौत 

download 12 9

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है कही कम आंकड़े है तो कही ज्यादा। इसी के अनुसार कल सभी जगह कही अनलॉक तो कही लॉकडाउन को बढ़ाया गया है जिसके चलते अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3128 के करीब मरीजों की मौत हुई है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,83,135 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,48,66,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

ALSO READ -  यूपी से अजीबोग़रीब खबर, ट्रेन से कटकर दो टुकड़े होने पर भी युवक जीवित 
Translate »