बॉर्डर पर कीलों से लैस तस्वीरें देख राहुल बोले -”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”

download 2021 02 02T111458.368

नए कृषि कानूनों को लेकर देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रहे आंदोलन में अब सरकार द्वारा है पैतरा अपनाया जा रहा है। जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद सख्ती बढ़ी है। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारें, बैरिकेडिंग, दीवार, खाई खोदने से लेकर नुकीले सरिए भी जा रहे हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। यह तस्वीरें यूँ तो आम जनता से लेकर विपक्षी किसी पार्टी को हजम नहीं हो रही गुस्सा दिखाया जा रहा है वहीँ राहुल गांधी ने भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकीं हैं.

download 2021 02 02T111447.076

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, , ‘भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं। राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हमला बोला। प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”

ALSO READ -  #चुनावी घमासान हुआ तेज,पुरुलिया में रैली को संबोधित करने पहुचें मोदी
Translate »