ब्रह्ममुहूर्त े में खुले बद्रीनाथ के कपाट, सैनेटाइज़ किया गया परिसर 

Estimated read time 1 min read

गंगोत्री -केदारनाथ पावन धाम के बाद आज मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में 4 बजकर 15 मिनट पर खुले। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल हक-हकूकघारियों, धर्माधिकारी और आचार्य ब्राह्मणों को मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्हें ही अंदर प्रवेश की अनुमति रही। मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गुंजायमान हो उठा। यहाँ बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।

बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार व अन्य देवालयों को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया। आपको बतादें कि  बद्रीनाथ धाम के अस्स पास सभी जगहों को पहले सैनिटाइज़ भी किया गया है। 

ALSO READ -  एमएलसी एके शर्मा ने मोदी और सीएम योगी से की मुलाकात,क्या मंत्रिमंडल विस्तार का है संकेत ?

You May Also Like