भारतीय बाजार की लौटी रौनक,929 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

Estimated read time 1 min read

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। 

दोपहर 1.28 बजे- बीएसई का सेंसेक्स 929.47 अंकों की तेजी के साथ 49937.97 पर पहुंच गया है। जबकि एनएसई का निफ्टी 283.55 अंक ऊपर 14790.85 पर है।

सुबह 11.01 बजे- सेंसेक्स 809.95 अंक ऊपर 49818.45 पर और निफ्टी 250.65 अंक ऊपर 14757.95 के स्तर पर है।

सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 204.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 26 मार्च को यह 201.27 लाख करोड़ रुपये था। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा।

ALSO READ -  कोविड-19 के कठिन दौर में आयुष उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता, संहिताकर पर बल देने की आवश्यकता

You May Also Like