भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं कानपुर सूबेदार की बेटी, पहली पोस्टिंग दार्जीलिंग 

Estimated read time 1 min read

कानपुर की एक बेटी ने सफलता का परचम लहराया है अपने माता पिता और परिवार को गर्व करने का सुनहरा मौका दिया है आपको बतादें की यूपी कानपूर के किदवई नगर की निवासी विनीता त्रिपाठी का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद के लिए हो गया है। हालाँकि विनीता अपने परिवार की पांचवीं सदस्य हैं जिसे सेना में पहुचनें का मौका मिला है। विनीता के पिता विपिन त्रिपाठी भी सूबेदार हैं। मूल रूप से कानपुर देहात के गांव सेरुआ, ब्लॉक सरवनखेड़ा की रहने वाली विनीता ने पिता का ट्रांसफर अलग-अलग स्थानों पर होते रहने के कारण देश के अलग-अलग शहरों में शिक्षा ग्रहण की है। विनीता ने अपनी 12वीं कक्षा पास करके एमएनएस में ज्वाइन किया और उनका सेलक्शन एमएनएस सर्विस में हो भी गया। उसके बाद पांच साल की ट्रेनिंग के बाद गुरुवार को उनकी पासिंग आउट परेड मुंबई में हुई।

उनकी पहली पोस्टिंग 158 बेस अस्पताल बागडोगरा (दार्जिलिंग) में हुई है।विनीता के चाचा अनुराग त्रिपाठी, एक भाई विकास तिवारी एयरफोर्स में, एक चाचा विनय तिवारी आर्मी से रिटायर हैं। पोती के इस पद को पाने के बाद विनीता के बाबा रामलाल त्रिपाठी को सभी गांव के लोग में बधाई देने घर पहुँच रहें है। उनकी मां सीमा और भाई आयुष दिल्ली में है। पिता की पोस्टिंग हिसार में है।

ALSO READ -  सोपोर में आतंकी हमला, 2 नागरिक समेत 2 पुलिसकर्मी शहीद

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours