भारत-इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट से 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री 

Estimated read time 1 min read

क्रिकेट लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से स्टेडियम में अब दर्शकों की एंट्री शुरू करदी गई है। BCCI और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) ने चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री देने का फैसला किया है, आपको बतादें कि इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से स्टेडियम में अब दर्शकों की एंट्री शुरू करदी गई है। 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच के लिए भी 50% दर्शकों के प्रवेश की इजाजत दे दी है। हालांकि, केंद्र सरकार की गाइडलाइन में अपडेट को देखते हुए इसे बढ़ाकर 100% भी किया जा सकता है।

पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में होने हैं। पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में 50% दर्शक यानी 25 हजार दर्शक स्टेडियम जाकर मैच देख सकेंगे। 

ALSO READ -  श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के बनेंगे राहुल द्रविड़

You May Also Like