भारत और इंग्लैंड के बीच वन डे मैच की शुरुआत, रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगें ओपनिंग 

Estimated read time 1 min read

ग़ौरतलब है कि आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच शुरू सीरीज़ का शुभारम्भ हो गया है।इस वन डे सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में खेला जायेगा। जैसा की सभी जानतें है कि टेस्ट और टी-20 सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम भारत से बढ़त हासिल करने में कोशिश करेगी।  एकदिवसीय सीरीज को देखते हुए टीमों ने इसके लिए अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है। भारतीय टीम ने टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे के लिए 18 सदस्यीय दल का एलान किया है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 17 सदस्यों (14 प्रमुख) का स्क्वॉड बनाया है। वनडे सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में कई बदलाव भी हुए हैं।

आपको बतादें कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने की वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चिंता बनी हुई है। शुरू हुई टी-20 सीरीज में शुरुआत में  बदलावों को देखते हुए वनडे सीरीज के लिए भी इस बल्लेबाजी क्रम पर भ्रम की स्थिति बनी थी। लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसे दूर कर दिया। विराट ने सीधे तौर पर कहा कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी।

ALSO READ -  इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले जम कर पसीना बहा रहे है कप्तान कोहली

You May Also Like