भारत की धारदार गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेकते नज़र आ रहे है इंग्लैंड के बल्लेबाज़

Estimated read time 1 min read

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. विराट कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच को ड्रा करा कर भी भारत यह सीरीज अपने नाम कर सकती है. इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की. उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया तो अहमदाबाद में 10 विकेट से मात दी थी.

आज अक्षर पटेल ने आते ही इंग्लैंड को लगा पहला झटका दिया है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मो.सिराज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. भारतीय स्पिनर्स गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. वहीं, मो. सिराज ने जो रूट पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. रूट 5 रन बना कर चलते बने. सिराज ने अब तक 2 विकेट अपने नाम किया हैं. 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 88-4 है.

ALSO READ -  युवाओं में तेज़ी से बढ़ रही है दिल की बीमारियां, बदलती लाइफस्टाइल है कारण

You May Also Like