भारत में लॉन्च हुई नेक्सज़ू की इलेक्ट्रिक साइकिल, भरपूर फीचर्स से है लैस

pic 1 e1613910324884

नेक्सज़ू मोबिलिटी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम रोम्पुस+ रखा है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 31,980 रुपये है. ग्राहक नई रोम्पुस+ इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक इसे नेक्सज़ू के डीलरशिप्स पर खरीद सकते हैं. वहीं, आने वाले समय में कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल की अमेज़न और पेटीएम पर जल्द बिक्री शुरू करेगी.

avan motors nexzu mobility electric scooters

नेक्सज़ू की इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहक इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और नॉर्मल साइकिल दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पावर के लिए लिथियम-ऑयन 5.2Ah बैटरी दी गई है, जो साइकिल के फ्रेम में लगी है.इसके अलावा इसमें BLDC 250W 36V का मोटर दिया गया है.चार्जिंग की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज होने में 2.5 से 3 घंटे का समय लगता है. बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, इनमें स्लो, मीडियम और फास्ट शामिल हैं. इसमें डुअल डिस्क इलेक्ट्रिक ब्रेक्स दिए गए हैं.इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ग्राहकों को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी, इसके अलावा इसमें डीसेंट माइलेज भी मिलेगा. पैडल मोड में यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 से 28 किलोमीटर तक का सफर देगी। वहीं, थ्रोटल मोड में इसमें 22 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी.

ALSO READ -  जिओ ने मार्केट में उतरा अपना नया प्लान , 100 से 1000 रूपए तक का मिल रहा है कैशबैक
Translate »