Fb Img 1630170299986

भारत रक्षा दल द्वारा आतंकवाद समेत अमेरिका का पुतला फूंका गया-

लखनऊ : भारत रक्षा दल ट्रस्ट द्वारा आज 27 अगस्त शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौराहा हुसैनगंज लखनऊ में अमेरिका एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया ।

पुतला दहन एवं प्रदर्शन के कारण पर अपना वक्तव्य देते हुए संगठन प्रमुख श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने कहा कि अफगानिस्तान में जो आज हालात हैं उसके लिए अमेरिका जिम्मेदार है।

अमेरिका ने अफगानिस्तान की जनता के साथ न सिर्फ धोखा किया है बल्कि अप्रत्यक्ष रूप में आतंकवाद के आगे घुटना टेक दिया। जिससे पूरा विश्व स्तब्ध है।

इस कारण आज भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए जनाक्रोश का प्रदर्शन कर यह कार्यक्रम किया है।

इस अवसर पर संगठन के जिन प्रमुख लोगो की उपस्थिति थी उसमें केंद्रीय इकाई के उपाध्यक्ष एहतेशाम सिद्दीकी ,महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा , सहायक महामन्त्री कैप्टन मनोज कुमार राय ,चन्दन सिंह ,कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य ,राकेश पाल , पूर्वी जोन के प्रभारी सैय्यद हसन अल्वी ,यदूनाथ सान्याल वार्ड की अध्यक्ष नूतन वर्मा , लालकुआ के अध्यक्ष सत्यम शिवम सुंदरम , शिवकुमार वर्मा , सन्तोष रस्तोगी , अविनाश कुमार ,शशि सिंह,मनोज कुमार रस्तोगी,तबस्सुम , बिंदु थापा,रश्मि प्रजापति ,मनीषा प्रजापति,लक्ष्मीनारायण यादव ,प्रीति सिंह,ऋतिक,विकास यादव ,प्रभा सिंह, डिम्पल बेरी ,सहित क्षेत्रीय जनता व संस्था के सदस्य मौजूद थे।

महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा ने कहा कि आज जहां पूरी दुनिया में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है लोकतांत्रिक तरीके से हर देश में सरकारों का गठन हो रहा है।पर ऐसे ही माहौल में अमेरिका की गलत नीतियों के कारण अफगानिस्तान में कसाईयो के हाथों में सत्ता चली गई है जो बलपूर्वक अफगानिस्तान की जनता के मानवाधिकार का हनन कर रहे है। महिलाओं बच्चियों के साथ अमानुषिक व्यवहार कर रहे हैं ।

ALSO READ -  पटना हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों, कानून मंत्री को गाली देने के आरोपी वकील के खिलाफ FIR का आदेश दिया-

कैप्टन मनोज राय ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति को अमेरिका का सबसे कमजोर डरपोक राष्ट्रपति की संज्ञा देते हुए कहा कि इस व्यक्ति ने अमेरिका का काला अध्याय लिखा है ।प्रदर्शनकारियों ने चीन पाकिस्तान की भी इस बात के लिये निंदा किया कि इन दोनों देशों ने तालिबान की मदद की है।

Translate »
Scroll to Top