भारत स्वाभिमान लीगल सेल ने वेबनियर का आयोजन कर बताया योग की महत्ता-

भारत स्वाभिमान लीगल सेल ने वेबनियर का आयोजन कर बताया योग की महत्ता-

आज भारत स्वाभिमान लीगल सेल उत्तर प्रदेश के संयोजन से योग पर एक वेबनियर का आयोजन किया गया।वेबनियर का विषय योग का हमारे जीवन में महत्ता।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
डॉ राजीव लोचन

इस वेबनियर में डॉ राजीव लोचन, निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ उत्तर प्रदेश ने अपनी बात को रखा और वर्तमान कोविड-19 संकट काल में योग की महत्व और वर्तमान समय में बैलेंस लाइफस्टाइल को कैसे जिया जाए और तनाव मुक्त जीवन कैसे प्राप्त किया जाए इस विषय पर चर्चा की।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
डॉ जयदीप आर्य


इस वेबनियर में अधिवक्ता बंधुओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। वेबनियर में उक्त व्याख्यान को सुनने के लिए तकरीबन 500 लोग गूगल मीट के माध्यम से जुड़े वेबनियर के दूसरे चरण में डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग, पतंजलि ने वर्तमान परिस्थितियों में योग की महत्ता को बताया। उन्होंने यह भी बताया किन-किन योगों को कर के हम सभी वर्तमान समय की मांग के अनुसार अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। प्राणायाम के कई आयामों को भी बताया उन्होंने कई आसनों पर भी चर्चा की।

इस वेब नियर के माध्यम से अधिवक्ताओं को वर्तमान समय काल में योग की महत्ता से परिचय कराया गया और अपने जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

ALSO READ -  भारत में अवैध रूप से रह रहे 04 रोहिंग्या को किया गिरफ्तार -
Translate »
Scroll to Top