मंगल पर उतरा रोवर, नासा ने जारी किया वीडियो

download 22 2

वाशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को सफलता हांसिल हुई है जिस कड़ी में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मार्स यानि मंगल ग्रह की पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है। इसके साथ ही नासा ने लाल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का वीडियो भी साँझा किया है। इस रोवर ने गुरुवार को मंगल ग्रह पर लैंडिंग की थी। नासा की मानें तो आवाज उसके पर्सीवरेंस रोवर के उतरने के बाद वहां मौजूद धूल और मिट्टी पर पड़े दबाव की वजह से पैदा हुई। जिसके बाद वीडियो भी जारी किया गया है। 

download 21 1

नासा के वैज्ञानिक ने कहा है कि इस दृश्य को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे.‘एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम’ के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।’’ ‘पर्सवियरन्स’ रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा।पर्सवियरन्स’ शुक्रवार तड़के मंगल की सतह पर उतरा था। यह जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है। यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है।

ALSO READ -  कर्नाटक संगीतकार टीएम कृष्णा को संगीत कलानिधि एमएस सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी : Supreme Court
Translate »