मंत्री के PSO ने की पेट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट, रुपया छीना और फेंका-

मंत्री के PSO ने की पेट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट, रुपया छीना और फेंका-

लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड थाने पर नहीं हुई पीड़ित की सुनवाई-

लखनऊ : आज शाम को गोमती नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर अनिल सिंह जो मोहसिन रजा मंत्री जी का पसो है ने पेट्रोल पम्प ओपेरटर से मारपीट और हाथापाई की।

मंत्री मोहसिन रजा के PSO अनिल सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा।

लखनऊ कमिश्नरेट के विभूति खंड थाने पर नहीं हुई पीड़ित की सुनवाई।

https://youtu.be/jXtC2DgXlJA

पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट कर कलेक्शन का रुपया छीन कर फेंका।

अनिल सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा पिस्टल होती तो मार देता गोली।

वही अपनी गाड़ी छोड़कर अनिल सिंह मौके से हुए फरार।

पीड़ित विभूति खंड थाने पर पहुंचा तो नहीं हुई कोई सुनवाई।

विभूति खंड सिंगापुर मॉल के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप की घटना।।

ALSO READ -  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का निधन
Translate »
Scroll to Top