MP: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रीवा से अजीबों ग़रीब खबर है। वहाँ एक कैदी ने जज के सामने जहर खाकर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। असल में न्यायालय में हत्या के आरोपी कैदी ने उस वक्त जहर खा लिया जब उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसके बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। अब परिजनों ने पन्ना जिले की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
दरअसल, हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनते ही आरोपी ने न्यायालय के अंदर जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए रीवा संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला रीवा के न्यायलय में हुआ। जहाँ कैदी को सुनवाई पर लाया गया और उसे जज द्वारा दोषी करार देने के बाद उम्र कैद की खबर सुनाई गई। जिसके बाद उसे तुरंत पुलिस अस्पताल ले गई और उसने वहां दम तोड़ दिया।