“मनुष्य और श्वान” का है प्राचीन रिश्ता, आपाधापी के जीवन में उन्हें अपनाये मिलेगा शकुन-

Estimated read time 1 min read

#Man&Dog

वर्तमान समय में हम एक भागती दौड़ती और व्यस्त जिंदगी जी रहे हैं. जहाँ राजनीति बेहद बदसूरत है, धर्म खुद में संघर्ष कर रहा है, टेक्नोलॉजी अत्यंत ही तनावपूर्ण है और अर्थ संकुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है. जिनकी वजह से Emotional Feelings (इमोशंस फीलिंग) Sentiments (सेंटीमेंट्स) Attachments (अटैचमेंट) जैसे कहीं खो से गए हैं.

इसलिए किसी ने ठीक ही कहा है कि जानवर हमारे जीवन में बहुत मायने रखते हैं. खासकर एक कुत्ता बिल्ली (Pets) जो हमें बिना शर्त या हर दिन बहुत विश्वास से प्यार करते हैं. वहीं यह भी अपने दिल की गहराइयों में हमसे इसी प्यार और विश्वास को ढूंढते हैं और जो लोग इस बात को समझते हैं.

जानते हैं कि इनके अंदर भी प्यार इमोशन सेंटीमेंट अटैचमेंट्स कूट-कूट के भरा होता है और यही कारण है कि इन जानवरो के लिए हर छोटी से छोटी बात बहुत मायने रखती है.

आज हम आपको ऐसे दिल को छू लेने वाले भावनात्मक कहानी बताने जा रहे हैं जो कि एक गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) कुत्ते कि है जो अपने मालिक को रात भर जाग कर देखता रहता था और जब आप इसका कारण जानेंगे तो आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे!!!!!

बात लगभग 2 साल पहले की है एक व्यक्ति ने Animal Sheltor (एनिमल शेल्टर) से गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को गोद लेने गया. उस वक्त उसे अंदाजा भी नहीं था उसका परिवार एक ऐसा सबक सीखने वाला है, जो यह बताने के लिए काफी है कि कुत्ते कितने Sentimental (संवेदनशील) और Emotional (भावनात्मक) हो सकते हैं.

परिवार द्वारा कुत्ते को घर लाने से कहानी की शुरुआत होती है. परिवार के सदस्य कुत्ते के साथ बहुत खुश थे. जो बहुत प्यारा आज्ञाकारी और स्वामिभक्त था. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक एक रात जब कुत्ते का मालिक उठा तो उसने देखा की कुत्ता सो नहीं रहा है वरन उसे देख रहा है.

ALSO READ -  तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 'युद्दकंडा परायणम' का समापन किया-

मालिक ने अपने बेडरूम के बाहर एक छोटा दरवाजे पर लगा रखा था, जिससे कुत्ता बेडरूम में ना आ सके मालिक ने दूसरी रात भी देखा की कुत्ता बेडरूम के बाहर उस छोटे से दरवाजे पर खड़ा हो जाता, उन्हें पूरी रात सोते हुए देखता रहता था.

शुरू में उन्हें लगा कि घर के माहौल की वजह से या फिर नए वातावरण से पूरी तरह परिचित होने की वजह से ऐसा व्यवहार कर रहा है लेकिन कुछ समय बाद भी कुत्ते का यह अजीबोगरीब व्यवहार नहीं गया और उसका रात भर जागकर उन्हें पूरी रात देखना चलता रहा.

मालिक ने सोचा कि शायद इसकी और ज्यादा देखभाल करनी चाहिए उसके लिए वो उसके लिए अच्छा सा बिस्तर भी बनवाया और ज्यादा से ज्यादा टाइम कुत्ते को देने लगा. वह दिन में इसके साथ ज्यादा से ज्यादा खेलता और ज्यादा टाइम देता यह सोचकर कि थकने के बाद रात में आसानी से सो जाए. लेकिन इसके बावजूद उसकी हर बात नाकामयाब रही और कुत्ते का रात भर जागते हुए देखना चलता रहा.

मालिक को आखिर में कुत्ते की ज्यादा चिंता सताने लगी, वो उसे पशु अस्पताल ले गए शायद उसे कोई बीमारी हो. वहाँ उस की पूरी जांच पड़ताल की तो उन्होंने कोई भी बीमारी नहीं पाई डॉक्टर्स भी परेशान गए हो गए. कोई समाधान न मिलने पर और कुत्ते के इस अजीब बर्ताव से परेशान हो कर मालिक उसके अजीब रहस्य के जानकारी के लिए वापस उसी एनिमल शेल्टर पहुंचा जहां से उन्होंने उसे गोद लिया था.

इस उम्मीद में कि वहां के लोग शायद उस कुत्ते के बारे में कुछ बता सके मालिक ने वहाँ पर काम करने वालों से जब इसकी जानकारी चाही तो उन लोगो ने कुत्ते के इस अजीब बर्ताव और आदत के बारे में बताया तो उस व्यक्ति की आंखों में आंसू आ गए. काम करने वालों ने बताया कि कुत्ते के पहले मालिक ने कुत्ते को घर से बाहर निकाल दिया था और रात को सोते समय यहाँ छोड़ गया था. क्योंकि उस की पत्नी और वो किसी कारण से कुत्ते की देखभाल नहीं कर सकते थे. कुत्ते को इस कारण से बहुत दुःख पहुंचा था उसका दिल टूट गया उसका एहसास हुआ कि उसके मालिक ने उसे धोखा है.

ALSO READ -  'JUICE JACKING' खतरा बहुत व्यापक है? पीने वाली चीज नहीं है ये, खतरे का नाम है, जहां-तहां फोन चार्ज करते हैं तो संभल जाएं-

जब उसे दोबारा किसी नए मालिक द्वारा अपनाया गया तो वह अपने अतीत के कारण को रात में सोने की हिम्मत नहीं कर पाता था. कुत्ते को अपने नए मालिक पर भरोसा नहीं हो रहा था इस वजह से वो रात में देखा करता था और सुनिश्चित करता था की वो इसी घर में है.

कुत्ते के आपबीती कहानी को जान कर उसके मालिक के आंखों में आंसू आ गए वह फूट-फूट कर रोने लगा. इसके बाद वह घर की तरफ भागा और घर पहुंच कर सबसे पहले मालिक ने अपने बेडरूम के बाहर लगे छोटे गेट को हटा दिया जिससे कुत्ता उसके साथ रह सके.

मालिक को आशा थी कि ऐसा करने से वह कुत्ते के दिल में उम्मीद विश्वास और सुरक्षा की भावना जगा सकेंगे कि वह उसे कभी छोड़ने वाले नहीं है. उनके द्वारा उठाए गए कदम से कुत्ता भी समझा.

आज कल के आपाधापी और सम्वेंदनहीन जीवन में कौन ऐसा कुत्ता कौन नहीं चाहेगा.
वैसे भी यह न केवल इमानदार और वफादार होते हैं बल्कि परिवार के साथ रहकर खूब सारी खुशियां और रक्षा प्रदान करते है.

मालिक ने बाद में अपनी आपबीती कहानी को सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो बहुत जल्द सोशल मिडिया पर वायरल हो गई और कुत्ते के पुराने मालिक की सब ने खूब आलोचना की.

है ना दिल को चीर देने वाली घटना इस कहानी से यह साबित होता है कि जानवर में इंसानों से ज्यादा भावनाएं भरी होती है वह भी हम इंसानों से प्यार सुरक्षा चाहते हैं ये कोई वस्तु नहीं चीज नहीं है जो हमारे मन भर जाने के बाद फेंक दिया जाए कि छोड़ दिया जाए.

ALSO READ -  अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

कुत्ता आप पर विश्वास रखता है जिस तरह से हम किसी भी फैमिली मेंबर का बुरा नहीं करते और धोखा नहीं देते हंसकर बुरे वक्त में हमेशा साथ देते हैं. ऐसे ही हमें भी इन मासूम जानवरों की भावनाओं की कदर करनी चाहिए और उन्हें पूरा सम्मान देना चाहिए.

इस घटना पर आप क्या सोच रखते हैं हमें कमेंट में बताये अथवा मेल करे—

email i.d. है–

[email protected]

मृत्युंजय

अगर आप के आपस भी जीवन से जुडी कोई भी घटना कहानी है तो हमे [email protected] पर मेल करे, हम आप की कहानी जरूर प्रकाशित करेंगे-

#Man&Dog

You May Also Like