कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी हॉट सीट नंदीग्राम से भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात दी है, इसी के फलस्वरूप शुभेंदु को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। आज केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी को नई जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है। वहीं , मनोज टिग्गा को उपनेता का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि वोटिंग के पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराने का दावा किया था। और नतीजों के बाद उन्होंने इसे सही साबित भी किया।
कभी ममता बनर्जी के सबसे ख़ास रहे शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव के पहले ही भाजपा का दामन थामा था। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करके खुशी जताई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने पर बहुत खुशी हुई. मैं विधानसभा में पार्टी और जनता की समस्याओं की आवाज़ बनूँगा। मैं बंगाल की जनता की हर तरह से मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।