ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा “झूठा” बंगाल में गुंडे बुलाने का लगाया आरोप 

Estimated read time 1 min read

बंगाल: पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान मचा हुआ है। लगातार टीएमसी और बीजीपी में आक्रोशित लड़ाई चल रही है।  इसी के चलते सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को विष्णुपुर में एक चुनावी जनसभा आयोजित की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ममता ने देश पीएम मोदी को ‘झूठा’ कह दिया। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ‘झूठा’ कहीं नही देखा। ममता ने यहाँ तक कह डाला कि भाजपा बंगाल में यूपी से ‘तिलकधारी गुंडे’ बुला रही है।

रैली को सम्बोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का बहुत सम्मान करती थी, मुझे नहीं पता था कि वह ऐसे हैं। मैंने पीएम मोदी जैसा झूठा नहीं देखा। यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। कौन हैं गुंडे? आज भाजपा की प्रताड़ना के कारण यूपी में आईपीएस अधिकारी अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं।’बंगाल की सीएम ने यहाँ तक अपने शब्दों को विराम नहीं दिया और बोलीं भाजपा बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश से गुंडे ला रही है। उन्होंने कहा कि किसान एक साल से अधिक समय से सड़कों पर हैं। यह पीएम मोदी, अमित शाह और अडानी के तीन सिंडिकेट्स के कारण हैं। अडानी सारा पैसा और उत्पाद लूट लेंगे, केवल मोदी, शाह और अडानी को खाना मिलेगा। बाकी लोग केवल आंसू बहाएंगे।आगामी 27 मार्च को 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी।

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours