महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई करेगी जांच : बॉम्बे हाईकोर्ट 

Estimated read time 1 min read

ग़ौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर 100 करोड़ रुपए वसूली मामलें में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बड़ा फैसला किया है। और अपने फैसले में सुनाया है कि हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है।  परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ हाईकोर्ट में 100 करोड़ रुपए वसूली की याचिका लगाई थी। इसी याचिका पर फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच की जरूरत है। 

उच्च न्यायालय ने कहा कि अनिल देशमुख पर ये आरोप लगे हैं इसकी जांच के लिए हम पुलिस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। इसकी निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की जरूरत है। 

ALSO READ -  क्या एक हिंदू पुनर्विवाहित विधवा पुनर्विवाह के बाद मृत पति की संपत्ति में हिस्सा प्राप्ति कर सकती है - उच्च न्यायलय

You May Also Like