#मायावती ने चुनाव में गठबंधन से किया इन्कार, काशीराम जयंती को सम्बोधित करते हुए कही ये बात 

#मायावती ने चुनाव में गठबंधन से किया इन्कार, काशीराम जयंती को सम्बोधित करते हुए कही ये बात 

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगामी 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को नाकारा है। और कहा कि हम अपने ऊपर ही चुनाव लड़ेंगें। मायावती ने यह बात कांशीराम की 87वीं जयंती के मौके पर कही।  मीडिया को सम्बोधित करते हुए मायावती ने इस बात का ज़िक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम चुनाव को लेकर अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं। हम किसी से ज्यादा रणनीति का खुलासा नहीं करते। बसपा प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छे परिणाम देगी।

इस कार्यक्रम में बसपा से गठबंधन करने पर हमेशा दूसरे दलों को लाभ होता हैलेकिन हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगें ,मायावती ने अपने समर्थकों से कहा कि विरोधी दलों के साम, दाम, दंड और भेद के हथकंडे से सावधान रहें और पार्टी को चुनाव में अच्छी सफलता दिलाकर बसपा मूवमेंट को सफल बनाएं। यही पार्टी संस्थापक कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ALSO READ -  विकासशील भारत को मिली 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी-
Translate »
Scroll to Top