मारुति सुज़ुकी साल के अंत तक भारतीय बाजार में लाएगी 3 नई एसयूवी

jim e1621851248699

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों को ग्राहक बेहद पसंद करते हैं। और हमेशा से ही भारतीय कार बाजार में मारुति ने अपनी जगह बनाई हुई है , इसके पीछे उसके देशभर में फैले विशाल सर्विस नेटवर्क की श्रंखला है , जिससे ग्राहकों को कम मेंटिनेंस में अच्छी सर्विस मिल जाती है। वही अब मारुति के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले महीनों में वह 3 नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। तो जो लोग अभी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं , वो थोड़ा इंतज़ार करें जिससे कि उन्हें कई और ऑप्शंस बाजार में मिल जाएंगे।


कंपनी ने बताया कि ब्रेज्जा हमारी एक पॉपुलर कार है , अब हम इसको साल के अंत तक कुछ नए फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च करेंगे। वहीं कंपनी अपने जिम्नी मॉडल का लॉन्ग व्हील बेस मॉडल भारतीय बाजार के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार के टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। इन दोनों कारों के अलावा कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर एक और मिड साइज एसयूवी लाने पर विचार कर रही है , जिसकी सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा और सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होगी।

ALSO READ -  रेप और अबॉर्शन के याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यौन स्वायत्तता का उपयोग करने वाली महिला ने अपने प्रजनन अधिकारों के उल्लंघन के लिए भी सहमति दे दी है-
Translate »