मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की मिली लाश

Mansukh e1614956830137

मुंबई : मुकेश अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक और धमकी भरे पत्र मामले में एक अहम खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जिस स्कॉर्पियो में विस्फोटक और धमकी भरा पत्र मिला था. उसके मालिक की लाश मुंब्रा इलाके की खाड़ी से बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक शव को सुबह खाड़ी से बाहर निकाला गया. स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन के गुमशुदगी की शिकायत नाओपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी.

scr

इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अलावा एनआईए की टीम भी कर रही थी। फिलहाल विधानसभा में इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को तलब किया गया है. वहीं आदित्य ठाकरे से जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी जाएगी? तो उनका कहना था कि नियम के मुताबिक यदि एनआईए इस मामले की जांच को अपने पास लेना चाहती है, तो वह ले सकती है. हालांकि इस मामले पर गृह मंत्री का बोलना ही उचित रहेगा. यदि मनसुख हिरेन के परिजनों और पड़ोसियों की बात पर यकीन करें तो मनसुख इमारत के बच्चों को तैरना सिखाते थे. परिवार ने कहा वह आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी आखरी लोकेशन बीती रात विरार इलाके की थी, जो ठाणे से काफी दूर है। परिवार ने कहा यह सुसाइड नहीं है. बीजेपी नेता और विधायक राम कदम ने कहां है कि पुलिस ने जिस तरह से इस मामले को भी आत्महत्या का रंग देना शुरू किया है वह बिल्कुल गलत है इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.

ALSO READ -  #मनसुख हिरेन केस की जांच अब एनआईए को मिली
Translate »