मुझपर हुए हमले के पीछे केंद्र सरकार -और कौन करवाएगा ? : राकेश टिकैत 

Estimated read time 0 min read

देशव्यापी किसान आंदोलन के आक्रोश ने कई बार सरकार को अपनी मांगों के लिए मजबूर किया लेकिन किसानों के आंदोलन का कोई नतीजा सामने नहीं निकल कर आया। आपको बतादें कि अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला हुआ,हमले के बारे में जब शनिवार को उनसे बात की गई और पूछा गया कि इस हमले के पीछे कौन है तो उन्होंने सीधे सीधे केंद्र सरकार को इसका ज़िम्मेद्दार कह दिया। 

राकेश टिकैत ने कहा, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है और कौन होगा? ये उनकी युवा ईकाई ने किया है। उनका कहना था राकेश टिकैत गो बैक। मैं कहां जाऊं? उन्होंने मेरी कार पर पत्थर फेंके और लाठी भी चलाई। वो हमसे क्यों लड़ रहे हैं, हम किसान हैं, न कि राजनीतिक पार्टी।

ALSO READ -  अलपन बंदोपाध्याय पर केंद्र सरकार सख्त, कारण बताओ नोटिस हुआ जारी 

You May Also Like