#मुबारकपुर के चेयरपर्सन हाजी अब्दुल मजीद अंसारी की अनोखी पहल, नगर पालिका द्वारा डम्पिंग प्लांट का जिलाधिकारी ने किया उद्धघाटन

IMG 20210326 WA0013

आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ की मुबारकपुर नगर पालिका द्वारा मुहल्ला “पुरा दुल्हन” में स्वछता को बनाएं रखने के लिए स्थापित कूड़ा डंपिंग प्लांट का उद्धघाटन किया गया है। डम्पिंग प्लांट का उद्धघाटन जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रस्सनता ज़ाहिर करते हुए कहा कि “मुबारकपुर नगर पालिका प्रशासन ने ये प्लांट लगाकर ऐतिहासिक काम किया है जो दूसरी नगर पालिकाओं के लिए एक सबक है क्योंकि आसपास के महानगर को छोड़ कर पूर्वांचल की पहली नगर पालिका है जिसने पूरे कूड़े कचरे को साफ करके उपयोगी बनाने के साथ ही मुबारकपुर को प्रदूषणमुक्त बनाने की तरफ कदम बढ़ाया है,जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम है।


आपको बतादें कि जिले के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी और अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल ने उक्त प्लांट के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें नगर के सभी प्रकार के कूड़े लाकर यहां डंप किया जाएगा और उससे उपजाऊ खाद सहित अनेक प्रकार की उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकेंगी जिससे नगर पालिका की आय बढ़ने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत सफल बनने में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा।


उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के जाने के मात्र पांच मिनट बाद उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार ने भी यहां आकर प्लांट का करीब से अवलोकन किया और मुबारकपुर नपा की प्रशंसा की।इस अवसर पर अवर अभियंता महावीर प्रसाद ,राजन चौधरी,अम्मार अदीबी ,प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे,उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार,वकील अहमद,आनंद चौरसिया,मती अहमद,प्रमोद सिंह,बबलू,वरुण मिश्रा,गुफरान अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ALSO READ -  रेप और अबॉर्शन के याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यौन स्वायत्तता का उपयोग करने वाली महिला ने अपने प्रजनन अधिकारों के उल्लंघन के लिए भी सहमति दे दी है-
Translate »