मुशफिकुर रहीम ने की साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

मुशफिकुर रहीम ने की साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

बांग्लादेश में फिलहाल टी20 कप खेला जा रहा है। कड़े मुकाबले के बात टॉप 4 की टीमें तय हो गई हैं। बेक्सिमो ढाका और फॉर्च्युन बरिशल के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया। और मुशफिकुर रहीम की कप्तानी वाली टीम ने करीबी मुकाबले में नौ रन से जीत हासिल की।हालांकि जीत से ज्यादा यह मैच रहीम के गुस्से की वजह से चर्चा में रहा। इसमें रहीम अपनी टीम के खिलाड़ी नासुम अहमद पर आपा खो बैठे। यह घटना दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुई। मैच रोमांचक स्थिति में था। बारिशल की टीम को 19 गेंद पर 45 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में पांच विकेट थे और अफिफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद हवा में ऊपर चली गई। विकेटकीपर रहीम कैच करने के लिए दौड़े। उधर फाइनल लेग पर खड़े नासुम भी दौड़ पड़े। रहीम ने कैच लपक लिया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर होते-होते बची।इसके बाद रहीम का गुस्सा फूट पड़ा। वह नौसम पर काफी नाराज नजर उन्होंने गुस्से में नासुम को थप्पड़ मारने की कोशिश की। रहीम को इस तरह आपा खोते हुए देखना अच्छा नहीं लगा। नासुम काफी डर गए लगते थे और मैदान के बीच ऐसी घटना बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी। यह हालांकि एक अहम विकेट था और इसके बाद टीम के बाकी साथियों ने नौसम का हौसला बढ़ाया और रहीम को शांत करने की कोशिश की।

ALSO READ -  जामताड़ा के बाद देवघर बना CYBER CRIMINALS का अड्डा, दस साइबर अपराधी गिरफ्तार-
Translate »
Scroll to Top