मेदांता अस्पताल में भर्ती सांसद आज़म खां की फिर बिगड़ी तबियत

ak e1621920998613

लखनऊ : बांदा जेल में कोरोना संक्रमित होने पर 9 मई को लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर सांसद आज़म खां की तबियत बिगड़ गई है। ख़बर मिली है कि उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में डॉक्टरों ने बताया कि , कल उनका सीटी स्कैन किया गया था जिसमें उनके फेफड़ों में ‘फाइब्रोसिस’ नामक बीमारी पाई गई है।

और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। और मेदांता अस्पताल लखनऊ की ‘क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम’ उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए प्रयासरत है। साथ ही उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन भी है , और सांस लेने में दिक्कत केचलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों कि आज़म खां की तबियत चिंताजनक है लेकिन अभी नियंत्रण में है।वहीं उनके साथ भर्ती हुए उनके बेटे अब्दुल्ला खां की तबियत पहले से बेहतर है।

ALSO READ -  RERA कानून और Real Estate Sector आम मानवीय के लिए हितकारी या कुछ और-
Translate »