मेदिनीपुर में ममता बनीं शेरनी, मोदी पर साधा निशाना,बोलीं-शेरनी हूं मैं, नहीं झुकाऊंगी अपना सिर

download 24 1

ग़ौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आज जनसभा संबोधित की।  वहीं दुसरी तरफ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पीएम जमकर बरसे भी। जिसके बाद सीएम ममता ने भी पीछे अपने पैर नहीं किये और मेदिनीपुर के अमलासुली में मोदी को जवाब दिया। और बोलीं की “मैं शेरनी हूं। अपना सिर किसी भी पार्टी के सामने नहीं झुकाऊंगी”। इस दौरान दीदी ने पीएम मोदी का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, म.गर बीजेपी को जमकर तंज कसा। 

mamata banerjee purulia rally 1615806178

मेदिनीपुर के अमलासुली में ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं शेरनी हूं और अपना सिर कभी नहीं झुकाऊंगी। मेरा सिर सिर्फ जनता के सामने झुकता है। लेकिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार करने वाली भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों का मैं किसी भी हाल में समर्थन नहीं कर सकती।

ALSO READ -  नारदा स्टिंग मामलें में सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, HC में सुनवाई टालने की मांग
Translate »