नई दिल्ली : कथित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और भगोड़ा घोषित कर दिया मेहुल चोकसी पुलिस की नज़रों से लापता हो चूका है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उसका परिवार चिंतित है और मुझसे मिलने को कहा है। इस बात की छानबीन एंटीगुआ पुलिस लगातार कर रही है।
पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के कहा है कि पुलिस भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं रॉयल पुलिस फोर्स ने बताया कि चोकसी की तलाश में पुलिस ने उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया है ताकि लोगों से उसके संबंध में जानकारी मिले और हैं तक पहुंचा सकें।
‘पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है।