मैं नरेंद्र मोदी नहीं, मैं झूठ नहीं बोलता :  राहुल गांधी 

Estimated read time 1 min read

डिब्रूगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज डिब्रूगढ़ पहुचें, राहुल नें डिब्रूगढ़ पहुंचकर चुनावी अभियान की शुरुआत की। इसी कड़ी में लाहोवाल में छात्रों से मुलाकात की। जहाँ एक तरफ आज ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को सीधे आज कसा वहीँ राहुल ने बिना नाम लिए आरएसएस को लेकर हमला किया।  साथ ही, बेरोजगारी, सीएए और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे उठाए। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से मुलाकात की। तिनसुकिया में एक जनसभा को भी संबोधित भी किया।  गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ दिन पहले असम का दौरा कर चुकी हैं। उस दौरान बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। 

राहुल गांधी बोले, ‘अगर आपको लगता है कि लोकतंत्र को नकारा जा रहा है। युवाओं युवा बेरोजगार हैं। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएए आ रहा है। असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए। नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है। लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए। अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए।

ALSO READ -  India Vs England Match: इंग्लैंड से मिली हार के बाद बोले भारतीय कप्तान कोहली 

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours