मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तरी भारत में पड़ सकती है भीषण गर्मी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : भारत के उत्तर-पश्चिम इलाको में औसत से बहुत अधिक तापमान के साथ गर्मीशुरू हो गयी है . बीते कुछ दिनों के आकड़ो केआधार पर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहने की आशंका है. दिल्ली और आसपास के इलाको में इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च पिछले कई वर्षो में सबसे अधिक गर्म महीने रहे हैं. मौसम विभाग ने फिर कहा है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में लू और धूल भरी आंधी चलने का सिलसिला जारी रहेगा.

इस बार अप्रैल और मई में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अत्यधिक गर्मी पड़ सकती है . उल्लेखनीय है कि 1970 और 1980 के दशकों में आम तौर पर गर्मियों में तापमान औसत से नीचे रहता था, लेकिन 1998 के बाद इसमें बड़े स्तर पर उतार-चढ़ाव होने लगे. इससे पता चलता है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है और भविष्य में स्थिति निरंतर गंभीर होती जायेगी. बीते सालों में अनेक हिस्सों में लू चलने, सूखा पड़ने और बेमौसम की बारिश व शहरी बाढ़ की समस्याओं की आवृत्ति बढ़ने लगी है.

ALSO READ -  ममता को ओवैसी का करारा जवाब

You May Also Like