युट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, आखिरी पोस्ट बेहद भावुक 

Estimated read time 1 min read

देशभर में कोरोना वायरस ने कहर ढा रखा है। कोरोना संक्रमण की ये लहर बेहद खतरनाक है। मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। कई दिग्गजों की मौत हुई है जिससे दुःख का महुअल है।  लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा तो किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल की किल्लत हो रही है।  इस संक्रमण ने नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक को लपेटा हुआ है। इस वायरस से अभी तक कई दिग्गत एक्टर चपेट में आये है। रविवार को भी एक अभिनेता-यूट्यूबर की कोरोना ने निगल लिया है। सबसे दुखद ये है कि अंतिम समय तक इलाज के लिए मदद मांगते रहे, लेकिन राहुल को मदद नहीं मिली जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गया। अभिनेता-यूट्यूबर ने दम तोड़ने से कुछ घंटे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भावुक पोस्ट लिखी थी। ये है उनकी सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट —


अभिनेता-यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना के कारण रविवार को निधन हो गया। वोहरा (35) ने फेसबुक पोस्ट पर इस सप्ताह की शुरुआत में संक्रमित होने की सूचना दी थी। उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम निजी अस्पताल ले जाया गया था। कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’ 

ALSO READ -  अभिनेता रणधीर कपूर कोविड पॉज़िटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती 

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours